सीमा सन्देश# रावतसर।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा सदन के सदस्यों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। विश्वकर्मा सेवा सदन रावतसर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा नई दिल्ली की जिला शाखा हनुमानगढ़ की विशेष बैठक हुई। इसमें मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की और पाकिस्तान द्वारा की गई इस हरकत कि निंदा कि। चंपालाल सुथार के जिला अध्यक्ष और ओमप्रकाश पाटोदिया को राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री बनाए जाने पर विश्वकर्मा सेवा समिति रावतसर ने उनका सम्मान किया। चंपालाल सुथार ने समाज में फैली कुरीतियों के उन्मूलन व समाज संगठन पर जोर देते हुए युवाओं को किसी भी प्रकार के व्यसन से बचते हुए समाज में देशहित में अपना योगदान देने का आग्रह किया। ओमप्रकाश पाटोदिया ने राष्ट्रीय आपदा के समय सरकार व प्रशासन के साथ सहयोग का आग्रह करते हुए युवाओं को जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने कि अपील की।
गोगामेड़ी धर्मशाला अध्यक्ष भादर राम,चंद्रपाल जांगिड़ प्रदेश मंत्री एडवोकेट रोहिताश जांगिड़ सरपंच कनवानी ,कृष्ण चंद्र पाटोदिया लक्ष्मी नारायण समिति उपाध्यक्ष, बाबूलाल, श्योप्रकाश राजोतिया ने भी सभा को संबोधित किया। समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ने चंपालाल सुथार को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि, युवाओं से सहयोग का आह्वान

Leave a Reply