विधायक डॉ. मेघवाल ने किया उप जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

विधायक डॉ. मेघवाल ने किया उप जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

सीमा सन्देश # खाजूवाला
विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने उपखंड मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को देखा साथ ही उपजिला अस्पताल पूगल का निरीक्षण भी किया। विधायक डॉ. मेघवाल ने उपखण्ड अधिकारी सभागार में ली बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कि गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। बैठक में खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, पूगल उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, खाजूवाला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, तहसीलदार खाजूवाला कमलेश सिंह महरिया, पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।
विधायक ने कहा खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र है यहां कुछ अनहोनी होने पर प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ जनता के साथ खड़ा है। जनता को डरने की जरूरत नहीं है। भारत अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा को गई है फिर हमें सावधान रहने की जरूरत है।
विधायक डॉ. मेघवाल ने जिला उप अस्पताल पूगल का निरीक्षण किया। अस्पताल में आपातकालीन स्थिति मे दवाई का स्टाक, लैब व ओडी की व्यवस्था देखी। अस्पताल अधीक्षक (पीएमओ) सर्जन डॉ. कैलाश साँखला, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रामस्वरूप ज्याणी, फिजिशियन डॉ जे.के. गुघर, गायनकोलॉजिस्ट डॉ. कमल किशोर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रामचन्द्र विश्नोई, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सीताराम डारा, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ आयशा, पैथोलॉजिस्ट डॉ रिजवान अहमद सहित भाजपा प्रमुख कार्यकर्ता साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.