सीमा सन्देश # सूरतगढ़
राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1केएसआर के पास दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई, जबकि महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। रविवार शाम करीब 4 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व 108 आपातकालीन एंबुलेंस ने घटनास्थल पहुंच कर राहगीरों की मदद से सभी घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रतीक मील, सदर थानाधिकारी रामकुमार लेघा, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, भाजपा नेता संदीप कासनिया, अमित कल्याणा, नर सेवा नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कटारिया आदि ने ट्रोमा सेंटर पहुंच कर घायलों की सार संभाल ली।
हवलदार मोहम्मद असलम ने बताया कि श्रीगंगानगर से साबनिया गांव जा रही स्विफ्ट कार में अंचादेवी, कमला देवी, हनुमान प्रसाद मेघवाल, मनफूलराम केसरा राम और ड्राइवर जेठाराम सवार थे। जबकि सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की ओर जा रही स्विफ्ट कार में सूरतगढ़ निवासी पप्पूराम वाल्मीकि, सौरभ कुमार व चालक सुधीर सवार थे। इसी दौरान चक 1केएसआर के पास दोनों कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनमें सवार दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। जबकि साबनिया गांव के निवासी कार चालक जेठाराम (40) पुत्र ओमप्रकाश नायक की वहीं पर ही मौत हो गई। सूचना
इस दौरान दूसरी कार में सवार गणपत उर्फ पप्पू (50) पुत्र लूणाराम वाल्मीकि ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, चार घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि तीन का यही पर उपचार किया जा रहा है। दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा गया है। परिजनों के आने पर सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जाएगी।
दो कारों की भिड़ंत में 2 की मौत, 7 घायल

Leave a Reply