समाजसेवी मुकेश शाह का बड़ा योगदान, शिक्षामंत्री मदन दिलावर करेंगे स्कूल भवन का लोकार्पण

समाजसेवी मुकेश शाह का बड़ा योगदान, शिक्षामंत्री मदन दिलावर करेंगे स्कूल भवन का लोकार्पण

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर। जिले की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। रिद्बी-सिद्बी के निदेशक और समाजसेवी मुकेश शाह ने श्रीगंगानगर में एक भूखंड दान में देकर दो मंजिला सरकारी स्कूल भवन का निर्माण करवाया है। अब इस भवन का लोकार्पण एवं जिला प्रशासन को सुपुर्द करने के लिए इसी माह एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। समाजसेवी मुकेश शाह ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया। रविवार को मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन के अवसर पर मुकेश शाह जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री को शांत ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों के बीच श्रीगंगानगर में बन रहे स्कूल भवन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुकेश शाह ने मंत्री को अवगत कराया कि उन्होंने श्रीगंगानगर में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी स्कूल के लिए जमीन दान दी थी और अब उस पर दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस भवन का लोकार्पण एवं उसे जिला प्रशासन को सुपुर्द करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पर शिक्षामंत्री दिलावर ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.