- ब्लैक आउट व रेड अलर्ट के दौरान कोई आवाजाही न करें
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ईश्वर जांगिड़।
अनूपगढ़(सीमा सन्देश)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए अनूपगढ़ थाना अधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने पतरोड़ा ग्राम पंचायत में रविवार को ग्रामवासियों से संवाद किया। उन्होंने रेड अलर्ट और कम्प्लीट ब्लैकआउट की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए सभी से अपील की कि वे इस दौरान जहां हैं, वहीं रहें और किसी भी प्रकार का मूवमेंट न करें। थाना अधिकारी ने आमजन से किसी भी तरह का पैनिक नहीं करने और अपने-अपने घरों की लाइटें बंद रखने का आग्रह किया।
ईश्वर जांगिड़ ने ग्रामवासियों से पुलिस प्रशासन और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाने और प्रशासन व आर्मी की वास्तविक स्थिति से संबंधित कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करने की सख्त हिदायत दी।
थाना अधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने पतरोड़ा व्यापार मंडल का गठन होने पर व्यापारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र बिश्रोई और व्यापार मंडल अध्यक्ष समरजीत सिंह ने कहा कि युद्ध की स्थिति में पतरोड़ा के ग्रामवासी पुलिस, प्रशासन और आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। ग्रामीण प्रशासन द्वारा दिए गए सभी दिशा-निदेर्शों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।
इस मौके पर उप सरपंच रमेश कुमार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी संतोष धारीवाल, मोहन मिस्त्री, दीपक सोनी, अवतार सिंह, नरेश चावला, प्रीतसिंह, गुरुप्रताप सिंह, हैप्पी, चंद्र प्रकाश, देवीलाल, जग्गा सिंह, मौनू, रामकुमार, गोवर्धन नाई, बिट्टू, राजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और ग्रामवासी मौजूद रहे।
पुलिस ने पतरोड़ा में ग्रामीणों से किया संवाद

Leave a Reply