सूरतगढ़ में आयोजित शिविर में 108 यूनिट रक्तदान

सूरतगढ़ में आयोजित शिविर में 108 यूनिट रक्तदान
  • अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस और मदर्स डे के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
    सूरतगढ़ (सीमा सन्देश)।
    राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन, महावीर इंटरनेशनल और आर्ट आॅफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस और मदर्स डे के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा, बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा, युवा नेता संदीप कासनिया और महावीर इंटरनेशनल के संभागीय अध्यक्ष संजय बैद ने संयुक्त रूप से किया।
    शिविर के परियोजना निदेशक शिशपाल शर्मा ने बताया कि मैत्री ब्लड सेंटर के निदेशक सुनील योगी और डॉ. टी.एल. अरोड़ा के नेतृत्व में मोबाइल टीम ने 108 यूनिट रक्त संग्रहित किया। विधायक डूंगरराम गेदर और नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष परसराम भाटिया ने भी शिविर का अवलोकन किया और रक्तदान को सराहा।
    शिविर में शिक्षाविद् सुशील जेतली, कृष्ण सियाग, विजयपाल छींपा, बजरंग भादू, लक्ष्मी नारायण स्वामी, विजयपाल भारद्वाज और कई अन्य लोगों ने सहयोग किया। नर्सेज एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा और महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र और रक्तवीर मेडल देकर सम्मानित किया।
    रक्तदान शिविर में उत्साह से भाग लेते हुए उपकारागृह के जेलर नरेश शुक्ला के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों ने भी स्वेच्छिक रक्तदान किया। सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल का 200वां रक्तदान शिविर आगामी रविवार को श्री माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.