नई दिल्ली। भारत की ओर से की गई कार्रवाई से पांच दिन में ही पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और सीजफायर का आग्रह कर दिया। सीजफायर की पुष्टि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल आॅफ मिलिट्री आपरेशन्स) के बीच हुई बातचीत के बाद की गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है। शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू भी हो गया।
पाकिस्तान ने झेला भारी नुकसान
पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से ‘आपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान व पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न संवेदनशील ठिकानों पर हमले की जो कोशिश की, उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को बड़ा सैन्य नुकसान झेलना पड़ा। पाकिस्तान के 7 एयरबेस पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। इनमें 5 एयरबेस और 2 रडार बेस शामिल हैं। इनमें नूर खान एयरबेस रावलपिंडी, रहमियार खान मुस्तफाबाद, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में मुरीद एयबेस, रहमियार खान, रफीकुई एयरबेस शामिल हैं। पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए गए हैं, ड्रोन लाँचपैड तबाह, एडब्ल्यूएबीएस सिस्टम नष्ट, हजारों करोड़ के हथियार और सैन्य उपकरण बर्बाद किए जा चुके हैं। पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर भी गहरा झटका लगा है। उसे करोड़ों रुपये का कारोबारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस तरह उसने खुद को कमजोर कर लिया। बीते पांच दिनों में पाकिस्तान ने भारत पर पांच सौ से अधिक ड्रोन, राकेट एवं मिसाइलों से हमला किया लेकिन भारतीय वायु प्रतिरक्षा प्रणाली ने किसी भी भारतीय सैन्य एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जबकि आॅपरेशन सिन्दूर से पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों एवं आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करके पाकिस्तान रक्षा प्रणाली की कमर टूट गयी और पाकिस्तानी सैनिकों का मनोबल पस्त हो गया।
विदेश सचिव ने प्रेस काँफ्रेंस में की घोषणा
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम करीब छह बजे एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में सैन्य कार्रवाई रोके जाने की सहमति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने शनिवार दोपहर बाद अपने भारतीय समकक्ष के साथ टेलीफोन पर बातचीत की शुरूआत की। उसके बाद हुई चर्चा में दोनों पक्ष शाम पांच बजे से सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गये हैं। विदेश सचिव ने कहा, ‘पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ दिन में तीन बजकर 35 मिनट पर बातचीत की थी। दोनों पक्ष भारतीय समय के अनुसार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र सभी क्षेत्रों में सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमत हुए हैं। इस संबंध में दोनों देशों ने अपने सशस्त्र बलों को इस पर अमल के आदेश जारी कर दिये हैं।
दोनों देशों के डीजीएमओ कल फिर बात करेंगे
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष के साथ कहीं तीसरी जगह पर बातचीत की भी कोई शर्त नहीं रखी गयी है। पाकिस्तान के स्वयं के आग्रह पर सीजफायर हुआ है। दोनों डीजीएमओ स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार यानी 12 मई को दिन में बारह बजे फिर से बात करेंगे।’
सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी, अन्य पाबंदिया भी लागू रहेंगी
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए कोई शर्त नहीं लगायी गयी है और यह सहमति बिना किसी पूर्व या बाद की शर्तों के हुई है। सूत्रों ने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी, अटारी-वाघा सीमा चौकी बंद रहेगी, नागरिकों की आवाजाही सहित अन्य सभी पाबंदियां भी लागू रहेंगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर भारत का दृष्टिकोण पहले जैसा ही है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सीज फायर : पांच दिन में पाकिस्तान ने टेक दिए घुटने!

Leave a Reply