- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार यहां न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एडीजे संख्या 1 कुमकुम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नोहर मुख्यालय के लिए एडीजे संख्या 1 कुमकुम एवं एमजेएम डिम्पल कुमार की अध्यक्षता में दो बैंचों का गठन किया गया। एसडीएम पंकज गढवाल एवं अधिवक्ता पवन कुमार वर्मा, कंवरसेन सिंगाठिया की सदस्य के रूप में तथा कर्मचारियों की बैंच की सहायता हेतु ड्यूटी लगाई गई। न्यायालय परिसर में उपस्थित आमजन, बैंक स्टाफ, अधिवक्ताओं आदि को एडीजे संख्या 1 कुमकुम द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया तथा आमजन को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने और अपने मुकदमों को लोक अदालत में राजीनामा से निपटाने हेतु प्रेरित किया गया तथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल, एसबीआई, पीएनबी, बीओबी एंव आरएमजीबी बैंको के लम्बित ऋण वसूली प्रकरणों में आॅनलाइन माध्यम से प्रिकाउंसलिंग की गई। एडीजे श्रीमती कुमकुम के अनुसार नोहर न्याय क्षेत्र के चारों न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों जैसे दाण्डिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट, मोटर-व्हीकल एक्ट, बैक रिकवरी, प्रिलीटीगेशन, सिविल मुकदमें तथा पारिवारिक प्रकरणों के कुमकुम एडीजे संख्या 1 की अध्यक्षता में गठित बैन्च के द्वारा न्यायालय एडीजे सं 1 नोहर के लंबित 29 प्रकरणों, न्यायालय एडीजे सं. 2 के 7 प्रकरणों, डिम्पल कुमार एमजेएम की बैंच के द्वारा न्यायालय एसीजेएम के 56 प्रकरणों, न्यायालय एमजेएम के 28 प्रकरणों तथा बैकों से संबंधित प्रिलिटिगेशन के 32 प्रकरणों सहित कुल 152 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से करवाया गया। इनमें कुल 1 करोड़ 85 लाख 97 हजार 453 रुपये की राशि का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में बार संघ नोहर के अधिवक्ता, न्यायालय के कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे।
152 प्रकरणों का निस्तारण, 1.85 करोड़ रुपए की राशि का अवार्ड पारित

Leave a Reply