- निगरानी दलों की तैनाती, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
- जिले में पांच जगह तेज धमाके के साथ गिरे मिसाइलनुमा वस्तु व ड्रोन के अवशेष
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एयर स्ट्राइक की संभावनाओं को देखते हुए शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे राजस्थान के सीमावर्ती जिले हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट का सायरन बजा। एयरफोर्स से रेड अलर्ट जारी होते ही प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। लोगों से अपील की गई कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएं और केवल अधिकृत स्त्रोतों पर ही भरोसा करें। प्रशासन ने दोहराया कि सतर्कता ही इस समय सबसे बड़ा बचाव है, और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सहयोग करें। कोई भी अनावश्यक गतिविधि न करें। जब तक आवश्यक न हो तब तक बाहर न निकलें। सतर्क और सावधान रहें। रेड अलर्ट की चेतावनी जारी होते ही जिला प्रशासन ने विशेष निगरानी दलों की तैनाती कर दी और सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर आ गर्इं। पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से घरों में रहने के लिए बाजारों में अनाउंसमेंट करवाई गई। प्रशासन ने आमजन से अपील की कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें। नागरिकों से कहा गया कि वे प्रशासन की ओर से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें और अफवाहों से बचें। रेड अलर्ट के चलते बाजार की सड़कें भी सुनसान नजर आर्इं। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए। शहर में सायरन की आवाज गूंजती रही। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। शहर में सड़कें खाली हो गर्इं, दुकानें बंद और सर्किलों पर पुलिस के अलावा कोई नजर नहीं आया। बार-बार सायरन की आवाज की वजह से लोग अलर्ट रहे। अधिकतर स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई। इन हालातों ने लोगों को कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की याद ताजा करवा दी। करीब डेढ़ घंटे बाद दस बजे ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया। इसी बीच करीब दस बजे जिला मुख्यालय सहित आसपास के 20 से 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की तेज आवाज सुनकर लोग सहम गए और घरों-दुकानों से बाहर आ गए। पड़ताल में पता चला कि हनुमानगढ़ तहसील के एक गांव के पास खेत में तेज धमाके के साथ मिसाइलनुमा वस्तु गिरी है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों को भारतीय सेना ने हवा में नष्ट कर दिया, जिसके टुकड़े खेतों में गिरे। संदिग्ध वस्तु गिरने की सूचना मिलते ही आसपास की ढाणियों से भारी तादाद में लोग मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वस्तु के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। हनुमानगढ़ जिले में कुल पांच मिसाइलनुमा वस्तु व ड्रोन के अवशेष बरामद होने के समाचार हैं। पुलिस ने सभी जगह मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि खेतों में गिरी संदिग्ध वस्तु क्या है इसे जानने के लिए सेना और वायु सेना से संपर्क किया जा रहा है। लोगों को सावधानी के तौर पर दूर रहने को कहा गया है। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं। लोग बस दूर रहें।
स्कूल, कोचिंग और आंगनबाड़ी केन्द्र 11 मई से बंद
भारत-पाक तनाव के चलते सुरक्षा कारणों से हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलक्टर एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक कानाराम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में 11 मई, 2025 से आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों, प्रशिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों और कोचिंग संस्थानों पर लागू होगा। यह निर्णय स्कूली बच्चों की सुरक्षा और जिले में शांति बनाए रखने की दृष्टि से लिया गया है। हालांकि शिक्षण गतिविधियां स्थगित रहेंगी, लेकिन सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित समयानुसार संस्थान में उपस्थित रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति में उन्हें प्रशासन के निर्देशों के अनुसार कार्य करना होगा। जिला कलक्टर कानाराम ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी संस्था प्रमुख की ओर से इस आदेश की अवहेलना की जाती है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रद्द की कई ट्रेनें
भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा तनाव की स्थिति का असर रेलमार्ग पर भी पड़ा है। इसके मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। अधिकतर ट्रेनें देरी से रेलवे स्टेशन पर आ रही हैं। युद्ध के चलते लोग टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। इससे रेलवे को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। गाड़ी संख्या 04767 हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर शनिवार से रद्द कर दी गई है। इसके अलावा श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 54761, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर आने वाली गाड़ी संख्या 04780 व 54760, श्रीगंगानगर से चलकर हनुमानगढ़ आने वाली गाड़ी संख्या 04770, हनुमानगढ़ से सादुलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 04778 को शनिवार से रद्द किया गया है। जंक्शन स्टेशन मास्टर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक 70 प्रतिशत लाइटें बंद रखी जाती हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में लगी हाई मास्क लाइट भी बंद रखी जा रही है।
बरतें सावधानी, अफवाहों पर न दें ध्यान : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे विवाद के बाद पैदा हुए हालातों को देखते हुए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं। आमजन से निवेदन है कि प्रशासन और सरकार की ओर से समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों की पूर्ण पालना करें। विशेष रूप से कंट्रोल रूम, सायरन या अन्य माध्यम से जो निर्देश, गाइड लाइन जारी की जाती है या सुरक्षा उपाय के जो प्रोटोकॉल बताए गए हैं उनकी पूर्ण पालना करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें। रात्रि को जब भी ब्लैकआउट के निर्देश मिलते हैं, तत्काल यह सुनिश्चित करें कि पूर्णतया ब्लैकआउट हो। अपने घरों की सभी लाइटें बंद रखें। किसी भी तरह का पैनिक करने की जरूरत नहीं। सिर्फ सावधानी बरतें और घरों में रहें। इसके अलावा किसी तरह की अपुष्ट सूचना या अफवाहों को आगे फॉरवर्ड न करें। जिला प्रशासन की ओर से दी जा रही आधिकारिक सूचना ही आगे साझा करें। खेत, खाली स्थान या कहीं भी बमनुमा ड्रोन या हथियार जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो उसके नजदीक नहीं जाए। उसे नहीं छुए। ऐसी संदिग्ध वस्तु देखने पर स्थानीय प्रशासन (01552- 260299) एवं पुलिस को सूचित करें।
संदिग्ध वस्तु के पास न जाएं : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने आमजन से अपील की कि वर्तमान परिस्थितियों में यदि इलाके में कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके पास न जाएं, न किसी अन्य व्यक्ति को जाने दें। उसकी फोटो न खींचे और न ही वीडियो बनाएं। ऐसी वस्तु के पास जाने/छूने से खतरा हो सकता है। ऐसी वस्तु के बारे में तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें। मिसाइलों या मिसाइल जैसी किसी भी आकृति का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें, यह अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता होने पर ही घर से निकलें, जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें।
बजा रेड अलर्ट का सायरन, सूने हुए बाजार-सड़कें, स्कूल बंद

Leave a Reply