-भामाशाहों के सहयोग से प्रकाशित कि जाएगी विकास कार्यों कि बुकलेट
सीमा सन्देश# संगरिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा (हिंदी माध्यम) में प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन ने विद्यालय को संगरिया- हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग पर आवंटित भूमि पर प्रधान कोटे से नौ लाख चालीस हजार रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले कमरे का शिलान्यास किया। ेप्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन ने शिक्षा एवं पंचायत समिति संगरिया में चौमुखी विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने का आश्वासन देते हुए खंड विकास अधिकारी राधा कृष्ण कड़वासरा को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्यालय चार दिवारी निर्माण में आवश्यकता पड़ने पर और बजट देने की घोषणा की। उप प्रधान कमला गोदारा ,सरपंच रतनपुरा सुमन देवी, उप सरपंच दिनेश शर्मा , भामाशाह रतिराम बुडानिया ,विनोद पांडर, कृष्ण राव, बृजमोहन भादू, ओंकार शर्मा, मुकेश राव, प्रधानाचार्य ममता गोस्वामी, गुरमीत सिंह, ओम प्रकाश व जनप्रतिनिधि रमणीत सिद्धू ,श्योपत बेनीवाल, बोबी पोटलिया ,ओमप्रकाश बुडानिया, चिमनलाल बुडानिया, पूर्व उप सरपंच बगड़ावत राम सुथार आदि ने सामूहिक रूप से नींव रखी। कृष्ण जैन ने भामाशाहों के सहयोग से प्रधान मूर्ति जैन एवं वर्तमान समस्त सरपंचों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बुकलेट प्रकाशित करवाने की घोषणा कीे। भामाशाह रतिराम बुडानिया ने इसके लिजए इक्कीस हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की। े बुकलेट का प्रकाशन पंचायत खंड विकास अधिकारी राधा कृष्ण कड़वासरा,जेईएन देवराज, ग्राम सचिव सुभाष बांगड़वा एवं पीईईओ गुरमीत सिंह के निर्देशन में किया जाएगा।े संदीप कुमार ऐरी ने बताया कि नव आवंटित स्थान पर शीघ्र ही भामाशाहों द्वारा दी गई धन राशि एवं विधायक कोटे से जारी कमरों का निर्माण प्रारंभ किया जाएगो। प्रधानाचार्य ममता गोस्वामी द्वारा प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा जैन , उप प्रधान कमला गोदारा एवं सरपंच सुमन रानी का सम्मान किया।
रा.उ.मा.वि. रतनपुरा मे प्रधान कोटे से बनने वाले कमरे का शिलान्यास

Leave a Reply