किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
  • सेम पीड़ित किसानों ने देखा सेमनाले की साफ-सफाई व पुल निर्माण का कार्य
    18 एसपीडी (सीमा सन्देश न्यूज)।
    सेम पीड़ित किसान सेम नाले की साफ-सफाई व पुल निर्माण, सेम नाले के ऊपर से निकलने वाले खाला के निर्माण कार्य देखा ओर खुशी प्रकट की। सेम पीड़ित किसानो ने निरीक्षण कर कार्य के प्रति सेम पीड़ित किसानों किसानो के हित का बताया। सेम पीड़ित किसानों ने बताया कि राज्य सरकार समय-समय पर सेम सुधार हेतु अच्छा कार्य कर रही है। जिससे पिछले 40 सालों से सेम से किसान बर्बाद हुए थे। अब उन किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपको बता दें कि भैरूसरी से लेकर मानकथेडी़ तक सेम फैला हुआ था। 2014 में सेम पीड़ित किसानों द्वारा काला झंडा भेरू मंदिर पर 365 दिन धरना लगाया था। धरना चलने पर सरकार द्वारा सेम क्षेत्र को शीघ्र सुधार करने का समझौता होने के बाद अब तक 60 से 70 प्रतिशत सेम पीड़ित किसानों के खेतों में सुधार हुआ है। अब किसानों की आस जग चुकी है कि सेम जो खेती नष्ट हुई थी अब उनमें नहरी पानी लगने से हरियाली भी दिखेगी। सेम नाले की खुदाई भी की जा रही है। सेम 35 किलोमीटर फेला हुआ है इस सेम को सुधारने हेतु 14 करोड़ रुपए मंजूर किया है। सेम नाले की हेतु साफ सफाई कार्य व 40 सेम नाले के ऊपर से क्रॉसिंग पुल जो किसानों के खेत में पानी आसानी से पहुंच सके। किसानो की भूमी सुधारने हेतु निर्माण करवाया जाना है। सेमनाले के ऊपर 22 पुलो का निर्माण होगा। यह पुल निर्माण होने के बाद किसानों को बड़ी रात मिलेगी। क्योंकि पहले दूर से किसानों को एक दूसरे खेतों में से जाना पड़ता। अब किसानों को एक दूसरे खेत में जाने के लिए लंबी दूरी व समय व धन की बचत होगी। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के जेईएन मुकेश चौधरी, संदीप चौधरी, जेडब्लूडी नहर अध्यक्ष जगदीश भादू, सरपंच प्रतिनिधि संजय गोदारा, भजनलाल कासनिया, शंकर लाल वर्मा, कृष्णा, हनुमान वर्मा, सुभाष, हनुमान सांगवान, कालूराम, मनीराम, कृष्णलाल वर्मा, शीलू जमीदार, रामजीलाल कुलड़िया, दीपक कासनिया, गौतम, राहुल भादू सहित अनेक सेम पीड़ित किसान उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार के द्वारा करवाए जाए निर्माण कार्य में सेमनाले की खुदाई व अनेक से समस्याओं के बारे में विचार कर सरकार के प्रति अपना संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.