ओपन बोर्ड: गंगानगर में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित

ओपन बोर्ड: गंगानगर में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर की ओर से वर्ष 2025 की मुख्य परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित की गई हैं। 21 अप्रैल से जारी परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। विद्यार्थी परामर्श केंद्र के जिला समन्वयक भूपेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में जिला और उपखंड मुख्यालयों पर होने वाली परीक्षाएं 20 मई तक आयोजित होंगी। परीक्षा स्थगन के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर और बाड़मेर जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित जिला कलक्टर के निर्देशानुसार निर्णय लेने हेतु आदेशित किया है। इसी क्रम में 10 मई को प्रस्तावित अंग्रेजी और हिंदी साहित्य व अर्थशास्त्र के पेपर भी नहीं हुए।
बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए अधिकांशत: एक ही पारी में पेपर करवाया जाता है। 10 मई को कक्षा 12 के लिए पहली पारी में अंग्रेजी साहित्य में दूसरी पारी में हिंदी साहित्य तथा कक्षा 10 के लिए अर्थशास्त्र का पेपर नहीं हुआ। आगे की परीक्षाएं भी आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगी। स्थगित पेपरों के संबंध में आरएसओएस द्वारा आगामी परीक्षाओं में इन परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बैठने का अवसर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.