हनुमानगढ़: भारतमाला परियोजना के अंतर्गत चौहिलांवाली टोल प्लाजा के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को घेराव किया। इन गांवों को पहले 15 किलोमीटर क्षेत्र के भीतर टोल मुक्त करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से टोलकर्मी अपनी मनमानी कर रहे थे और हनुमानगढ़ से संगरिया तक 150 रुपये टोल वसूल रहे थे। ग्राम पंचायत चौहिलावाली, मैना वाली, भैरूसरी, जाखड़ावाली समेत 11 पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने टोल प्लाजा का घेराव किया। मौके पर हनुमानगढ़ तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की और बताया कि राज्यपाल हनुमानगढ़ के आगमन के कारण टोल पांच दिन के लिए मुक्त किया गया था। इसके बाद कलेक्टर और ग्रामीणों के बीच वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा। इस घेराव में कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
मुख्य मांगें
- 15 किलोमीटर क्षेत्र को टोल मुक्त किया जाए।
- टोल वसूली पर रोक लगाई जाए।
- ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर 18 एसपीडी सरपंच प्रतिनिधि संजय गोदारा, 6 बी एच एम सरपंच रोशन छाछिया, भैरूसरी से पवन कालीरावण, सरदारपुरा खर्था से राजेश सहारण, मुलचंद डारा 6 बी एच एम ग्राम सहकार समिति अध्यक्ष, मुखराम गोदारा जाखड़ वाली, अनुज गोदारा, भंवर लाल शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, अग्रसेन कासनियां जाखड़ वाली, जय सिंह गोटीया, पीलीबंगा भाजपा ओबीसी मोर्चा देहात मंडल संयोजक अनिल गोदारा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a Reply