- 16 केन्द्रों पर एक पारी में 5278 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 776 रहे अनुपस्थित
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ‘प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट’ यानि पीटीईटी परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय पर निर्धारित 16 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक पारी में हुई परीक्षा में नामांकित 6054 में से 5278 अभ्यर्थी बैठे। यानि 87.18 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दो वर्षीय बीएड परीक्षा में 3667 जबकि चार वर्षीय बीएड परीक्षा में 1611 अभ्यर्थी बैठे। दो वर्षीय बीएड के लिए 4272 तथा चार वर्षीय बीएड के लिए 1816 परीक्षार्थी नामांकित थे। परीक्षा के दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने जमकर निगरानी की। परीक्षा के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। कहीं से कोई समस्या या विवाद की स्थिति सामने नहीं आई। परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9.15 बजे से प्रवेश शुरू हुआ। 10.30 बजे तक परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया गया। 10.30 बजे के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला। मूल फोटो युक्त आईडी होने पर ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश मिला। परीक्षा के जिला समन्वयक एवं राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामपाल अहरोदिया ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों को मिलाकर जिले के 16 केन्द्रों पर 6054 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सभी केन्द्रों पर प्रशासन और पुलिस की कड़ी चौकसी में परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार केन्द्रों की निगरानी करते रहे। इसके अलावा केन्द्र पर्यवेक्षकों ने भी केन्द्रों का गहनता से पर्यवेक्षण किया। परीक्षा के अतिरिक्त जिला समन्वयक विनोद सांखला ने बताया कि राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय में बने कंट्रोल रूम से पूरे जिले की निगरानी की गई। जिला समन्वयक कार्यालय के कार्यालय सहायक सुन्दरलाल शर्मा की ओर से भी उत्कृष्ट कार्य किया गया।
87.18 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी पीटीईटी परीक्षा

Leave a Reply