रणवीर सिंह स्टारर ’83’ मोस्ट अवेटेड फिल्म रही है। जो 24 दिसंबर को थिएटर पर रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को OTT पर रिलीज करने पर डायरेक्टर कबीर खान विचार कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है। रिलीज के पहले भी फिल्म को बड़े OTT प्लेटफॉर्म ने ऑफर दिया था। लेकिन कबीर इसे थिएटर पर ही रिलीज करना चाहते थे। ’83’ के मेकर्स को जितनी उम्मीद थी, फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई है। फिल्म की रिलीज के हफ्ते भर बाद कोविड के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली के थिएटर्स बंद कर दिए गए थे।