Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

’83’ के बाद रणवीर सिंह को 5 बायोपिक के ऑफर मिले

’83’ मे कपिल देव का रोल करने के बाद रणवीर सिंह को पांच बायोपिक के ऑफर मिले हैं। इनमें से 3 फिल्में खिलाड़ियों की लाइफ पर बेस्ड हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है। 83 में किए गए काम को लेकर रणवीर को क्रिटिक्स और फैंस से खूब सराहना मिल रही है।

जल्द ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी
एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा, ‘मेरी 5 बायोपिक फिल्मों के लिए बात चल रही है। इनमें से 3 फिल्में खिलाड़ियों की लाइफ पर बेस्ड है।’ जब उनसे पूछा कि क्या इनमें से कोई फिल्म पैराप्लैजिक स्विमर पर बेस्ड है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि आप सबको इंतजार करना चाहिए और समय देना चाहिए। ये सारी बायोपिक्स अभी अलग-अलग स्टेज में हैं, कुछ की कहानी अभी डेवलप की जा रही है। उम्मीद है कि एक अच्छी स्क्रिप्ट बनेगी और आप जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *