Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

8 बस स्टॉपेज पर नए शेल्टर तैयार होंगे:एफएम पर गाने सुन सकेंगे यात्री, निजी फर्म से होगा एमओयू

बीकानेर

शहर में यूआईटी मुख्य रास्तों के आठ स्थानों पर नए शेल्टर तैयार कराएगा जहां सौंदर्यीकरण होगा और यात्रियों को छाया-पानी के साथ ही एफएम पर गाने भी सुनने को मिलेंगे। शहर के प्रमुख रास्तों पर करीब 10 साल पहले बने बस स्टोपेज अब जर्जर हो चुके हैं। ऐसे आठ स्थानों पर अब नए बस शेल्टर लगेंगे। इनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

इसके लिए यूआईटी और निजी फर्म में जल्दी ही पांच साल के लिए एमओयू होने वाला है। फर्म का काम संतोषजनक होने पर इसे तीन साल और बढ़ाया जा सकेगा। मेंटीनेंस, रखरखाव, बिजली सहित पूरी व्यवस्था का सारा खर्च फर्म उठाएगी। फर्म को शेल्टर क्षेत्र में बोर्ड, होर्डिंग्स लगाने की छूट होगी।