नई दिल्ली
एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। यह कंपनी रूबी मिल्स लिमिटेड (Ruby Mills) है। कंपनी के शेयर 63 रुपये से बढ़कर 630 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रूबी मिल्स अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। रूबी मिल्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट में थोड़ा बदलाव किया है। पहले, बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर 2022 थी, जिसे कंपनी ने मोडिफाइड करके अब 26 सितंबर 2022 कर दिया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 10 लाख से ज्यादा
फैब्रिक, इंटरलाइनिंग, अपैरल और रियल एस्टेट बिजनेस में ऑपरेट करने वाली रूबी मिल्स के शेयर 27 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 63.03 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 सितंबर 2022 को बीएसई में 638.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.13 लाख रुपये होता।