6.50 ग्राम हेरोइन व 10500 रुपए की बिक्री राशि बरामद

6.50 ग्राम हेरोइन व 10500 रुपए की बिक्री राशि बरामद
  • युवक को किया गिरफ्तार, पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है प्रकरण
    सीमा सन्देश # नोहर।
    थाना पुलिस ने 6.50 ग्राम हेरोइन व 10500 रुपए की बिक्री राशि बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उस शख्स का नाम-पता भी पुलिस को बताया है जिससे उसने हेरोइन खरीदी थी। पुलिस के अनुसार नोहर थाना प्रभारी ईश्वरानन्द के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर बाद थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। नोहर कस्बे में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर गश्त करते हुए पुलिस टीम वीआईपी कॉलोनी, वार्ड 28, कस्बा नोहर में पंहुची तो एक युवक पुलिस वाहन व पुलिस पार्टी को देख कर गली में इधर-उधर छुपने का प्रयास करने लगा। कोई संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने पर पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान राजेन्द्र (28) पुत्र सत्यनारायण स्वामी निवासी वीआईपी कॉलोनी, वार्ड 28, नोहर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान राजेन्द्र के पहनी लोअर की जेब से काले रंग की पॉलीथिन की थैली व 10 हजार 500 रुपए की नकदी मिली। पॉलीथिन की थैली में 6.50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) भरी हुई थी। पुलिस ने हेरोइन व बिक्री राशि बरामद कर मौके से राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजेन्द्र ने हरदीप सिंह उर्फ लवली पुत्र रूपसिंह रायसिख निवासी पीरांवाली से हेरोइन खरीद कर लाना बताया। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान फेफाना थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी ईश्वरानन्द, एएसआई छोटूराम, कांस्टेबल कुलदीप, मेवासिंह, मुकेश व ओमप्रकाश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.