Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

6 रुपये के शेयर ने किया 52 हफ्ते का बेस्ट परफॉर्मेंस, 5 दिन में दे चुका 42% का रिटर्न

नई दिल्ली
वैसे तो शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही लेकिन इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। ऐसा ही एक स्टॉक फिल्टेक्स फैशन (Filatex Fashion) का है। टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी के इस स्टॉक ने कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक का रिटर्न दिया। वहीं, पिछले 5 कारोबारी दिन में यह 42 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

शुक्रवार को क्यों आई तेजी: दरअसल, एरिस्का इन्वेस्टमेंट फंड ने फिल्टेक्स फैशन में हिस्सेदारी खरीदी है। मॉरीशस स्थित इस कंपनी ने फिल्टेक्स फैशन के 7 लाख शेयरों को 64.2 लाख रुपये में अपने नाम किया है। इस खबर के बाद शुक्रवार को स्टॉक में 5 फीसदी तक की तेजी आई और यह 52 वीक के हाई लेवल 9.66 रुपये तक पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 9.62 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 4.91% की तेजी को दिखाता है।

5 दिन में तगड़ा रिटर्न: सिर्फ 5 कारोबारी दिन में यह स्टॉक 42 फीसदी तक चढ़ गया है। बीते 19 सितंबर को शेयर का भाव 6 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो अब 9.62 रुपये पर है। वहीं, 6 माह में स्टॉक ने 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।