जयपुर. राज्य में जैसलमेर, राजसमंद, डूंगरपुर में औद्योगिक ईकाइयां लगाने और निवेश करने के लिए ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (बीआईपी) के तहत मिले प्रोजेक्ट्स के प्रस्तावों को आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दी है। इन यूनिट्स के लगने से राज्य में कुल 5415 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इन यूनिट्स को लगाने के लिए राज्य में करीब 6994 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा, जिनको सरकार की ओर से कस्टमाइज्ड पैकेज देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को हुई बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि सरकार राज्य में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हर तरह के रियायतें दे रही है। इसके तहत राजस्थान में एमएसएमई नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, राजस्थान औद्योगिक विकास नीति और वन स्टॉप शॉप सिस्टम से निवेशकों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इन्हीं नीतियों से अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ओर से लगातार राज्य में इन्वेस्टमेंट के प्रपोजल मिल रहे हैं।
इन प्रस्तावों को मंजूरी
- वंडर सीमेंट लिमिटेड की ओर से जैसलमेर के गांव पारेवर में सीमेंट और 40 मेगावॉट ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगाया जाएगा, जिस पर 1800 करोड़ रुपए की लागत आएगी और 825 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
- जेके सीमेंट की ओर से इसी गांव में सीमेंट और 25 मेगावाट कैप्टिव सोलर पावर लगाया जाएगा, जिस पर 2550 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होग और 825 व्यक्तियों जॉब मिलेगी।
- फोर्टेलिया इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के तहत कास्टिक सोडा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड का डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा तहसील स्थित ग्राम खीर खैया में प्लांट लगाया जाएगा। इस पर करीब 1500 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 2070 लोगों को जॉब मिलेगी।
- बड़वे ग्रुप की ओर से दो पहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए ऑटोमोबाइल असेम्बल फ्रेम्स, पार्ट्स और प्लास्टिक्स से बनी एक्सेसरीज के निर्माण की यूनिट लगाई जाएगी। अलवर के कारोली रीको एरिया में इस यूनिट काे लगाने में 1015.77 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा, जिससे 1402 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
- माया हिल रिर्सोट की ओर से राजसमंद के उप-तहसील देलवाड़ा में होटल और रिर्सोट बनाया जाएगा। इस पर 127.71 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 293 लोगों को रोजगार मिलेगा।