नई दिल्ली
गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयरों (Gayatri Projects Ltd Stock) ने एक साल में निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। गायत्री प्रोजेक्ट्स के स्टॉक में पिछले एक साल में करीब 80 फीसदी की गिरावट आई है। इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 0.69 फीसदी चढ़ा है। 21 सितंबर 2021 को 53.40 रुपये पर बंद हुआ माइक्रोकैप स्टॉक 22 सितंबर 2022 को गिरकर 10.63 रुपये पर आ गया।
निवेशकों के डूब गए पैसे
ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच 21 सितंबर 2021 को गायत्री प्रोजेक्ट्स के स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश आज घटकर 20,403 रुपये हो गया। इस साल की शुरुआत से गायत्री प्रोजेक्ट्स की हिस्सेदारी 64.29 फीसदी घट चुकी है। एक हफ्ते में शेयर में 14.55 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पांच सत्रों की गिरावट के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म के शेयर में आज तेजी आई है। शेयर आज NSE पर 16 फीसदी की तेजी के साथ 10.35 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी के शेयरों का हाल
गायत्री प्रोजेक्ट्स का कारोबार 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से कम है। बीएसई पर आज कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 204 करोड़ रुपये हो गया। इनमें से 53,403 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 24.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 8.26 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले केवल 52 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी। 18 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के पास चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.32 करोड़ शेयर या 7.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून तिमाही में फर्म को 391.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 22.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।