Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

500 नशीली टेबलेट बरामद, युवक गिरफ्तार

  • टाउन पुलिस की गांव मैनावाली के पास कार्रवाई
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन पुलिस ने बुधवार रात्रि को गश्त के दौरान गांव मैनावाली के पास कार्रवाई करते हुए नशे में इस्तेमाल होने वाली 500 टेबलेट बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नशीली टेबलेट की खरीद-फरोख्त के बारे में पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विजयपाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार रात गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम गांव मैनावाली के बस स्टैंड के नजदीक रणजीतपुरा नहर की पुलिया पर पहुंची तो वहां खड़ा एक जना पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके पास एनडीपीएस घटक युक्त ट्रामाडोल की 500 नशीली टेबलेट मिली। पुलिस ने नशीली टेबलेट जब्त कर मौके से इमीलाल (28) पुत्र शीशपाल नायक निवासी वार्ड 9, गांव रणजीतपुरा पीएस टाउन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र को सौंपी गई है।