नई दिल्ली
बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अचानक गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक रॉकेट बन गए। कारोबार के दौरान स्टॉक में 400 रुपये तक की तेजी आई। इस तेजी की वजह अडानी ग्रीन का एक फैसला है। दरअसल, अडानी ग्रीन ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड के जरिए पांच नई सहायक कंपनियों को शामिल किया है।
ये सहायक कंपनियां-अडानी रिन्यूएबल एनर्जी थर्टी फाइव लिमिटेड, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी थर्टी सेवन लिमिटेड, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी वन लिमिटेड, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी टू लिमिटेड, और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी थ्री लिमिटेड है।
नई सहायक कंपनियों का मकसद विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी या एनर्जी के अन्य रिन्यूएबल स्रोतों का उपयोग करना है। इसके जरिए किसी भी प्रकार की बिजली या विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, विकास, परिवर्तन, वितरण, संचार, बिक्री, आपूर्ति करना है।
शेयर का भाव: बीते शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 12.72% या 255.05 रुपये की तेजी आई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 2259.55 रुपये था। कारोबार के दौरान यह 2405.40 रुपये तक गया था। कारोबार के दौरान एक दिन पहले के लिहाज से शेयर में 400 रुपये तक की तेजी आई।