सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर
राजस्थान में तेज गर्मी और लू का दौर आज भी जारी रहा। जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो जिले का पिछले 6 साल में अप्रैल का सर्वाधिक तापमान रहा। फलोदी, बीकानेर और गंगानगर में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। मौसम विभाग ने 17 अप्रैल को लू का चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने और थंडरस्टॉर्म की संभावना जताई है। इसमें आंधी चलने, बादल छाने और बारिश होने की गतिविधियां शामिल हैं। बुधवार को जैसलमेर में तेज गर्मी के कारण पारा कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। यहां सुबह 11 बजे से ही लू शुरू हो गई। मौसम विज्ञान केन्द्र ने जैसलमेर जिले के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया था। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान औसत से 6.7 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ।
बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 44.8, गंगानगर में 44.3, बीकानेर में 44.2, जोधपुर में 43.2, चित्तौड़गढ़ में 43, चूरू में 42.6, जालोर में 42.3, पिलानी में 41.6, सिरोही में 41.3, पाली में 41.7 और भीलवाड़ा में तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अजमेर, सीकर, कोटा, उदयपुर, नागौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उसके आसपास दर्ज हुआ।
जयपुर में शाम को भी लू का प्रकोप जारी रहा। तपती धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए लोगों ने दुपट्टे और रूमाल से चेहरा ढंक रखा था। जयपुर में शाम को भी लू का प्रकोप जारी रहा। तपती धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए लोगों ने दुपट्टे और रूमाल से चेहरा ढंक रखा था।
यहां बदल सकता है मौसम-
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मौसम बदलने की भी संभावना जताई है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में दोपहर बाद आसमान में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं तेज हवाएं, धूलभरी आंधी चल सकती है। कुछ जगहों पर बादल छाने के बाद हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Leave a Reply