Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

4 कॉमन टॉपिक REET-मेंस में दिलाएंगे 160 नंबर:एक्सपर्ट से जानिए- कौन सी गलती नहीं करनी, मॉडल टेस्ट से चेक करें कितनी है तैयारी

जयपुर. एग्जाम के आखिरी दिनों में तैयारी-रिवीजन अगर खास स्ट्रेटजी से किया जाए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इसी उम्मीद में लाखों अभ्यर्थी दिन-रात रीट मेंस की तैयारी में जुटे हैं।

आपकी तैयारी को और खास बनाने के लिए रीट मेंस तैयारी की खास सीरीज में आज हम बताएंगे कैसे 160 से 180 नंबर आप पक्के कर सकते हैं।

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही पेपर में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य और शैक्षिक मनोविज्ञान के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है। एग्जाम में इन टॉपिक्स से 80-85 प्रश्न पूछे जाएंगे।

लेकिन महज 7 दिन में इन टॉपिक्स की तैयारी कैसे करें? कौनसी गलतियां नहीं करते हुए पेपर को सॉल्व करें? यह सब बताने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं, परिष्कार कोचिंग के सब्जेक्ट एक्सपर्ट डॉ. गौरव कुमावत, डॉ. मोहित दीक्षित और संजय शर्मा, जो देंगे आपको खास टिप्स।

साथ ही एक्सपर्ट टीम ने आपके लिए इन सब्जेक्ट का एक मॉडल पेपर तैयार किया है, जिसे सॉल्व कर आप चैक कर सकते हैं, आपकी तैयारी कितनी है।

डॉ गौरव कुमावत, सब्जेक्ट एक्सपर्ट एजुकेशनल सिनेरियो
डॉ. गौरव कुमावत ने बताया कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान में राजस्थान के प्रतीक चिन्ह, प्रमुख अनुसंधान केंद्र, धार्मिक स्थल, प्रमुख खिलाड़ी, प्रसिद्ध राज्य नगर एवं स्थल, प्रमुख उद्योग, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं और जन कल्याणकारी योजनाएं सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। जिनमें से सवाल आने कि पूरी संभावना है।