Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

37 सेंटर्स पर 25-26 को होगी अध्यापक भर्ती परीक्षा:कल होगी सेंटर सुपरिंटेंडेंट्स और डिप्टी कॉर्डिनेटर्स की बैठक

श्रीगंगानगर. अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) सीधी भर्ती परीक्षा 25 और 26 फरवरी को शहर के 37 सेंटर्स पर होगी। परीक्षा दो दिन में चार पारियों में होगी। इसमें चारों पारियों में 47209 कैंडिडेट्स बैठेंगे। परीक्षा के मद्देनजर सभी सेंटर्स पर स्टाफ लगाया गया है। सेंटर सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी कॉर्डिनेटर्स की बैठक 23 फरवरी को रखी गई है। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। कलेक्ट्रेट में परीक्षा के लिए कंट्रोलरूम बनाया जाएगा।

यह कंट्रोल रूम 23 से 26 फरवरी तक सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक और परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे से परीक्षा सामग्री बोर्ड कार्यालय रवाना होने तक स्थापित रहेगा। इसके इंचार्ज गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल के लैक्चरर विकास कुमार शर्मा होंगे।
दो पारियों में होगी परीक्षा
परीक्षा सुबह साढ़े नौ से बारह और दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक दो पारियों में होगी। प्रत्येक पारी में परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। सेंटर्स पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध रहेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। गुरुवार को होने वाली सेंटर सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी कॉर्डिनेटर्स की मीटिंग में परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश दिए जाएंगे। परीक्षा प्रश्नपत्रों को सुरक्षा में रखवाया जाएगा तथा इन्हें परीक्षा से कुछ समय पहले सेंटर सुपरिंटेंडेंट्स को दिया जाएगा।