35 वाहन सीज, एमवी एक्ट में 35 चालान

35 वाहन सीज, एमवी एक्ट में 35 चालान
  • एसपी के निर्देशानुसार जंक्शन थाना पुलिस ने दो घंटे चलाया विशेष अभियान
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    शहर में बढ़ रही चेन स्नेचिंग, मोटर साइकिल चोरी, छेड़छाड़ की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशानुसार गुरुवार को जंक्शन थाना पुलिस की ओर से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। एसआई व एएसआई के नेतृत्व में बनाई गई टीमों ने आवारा किस्म के लड़कों, बिना नम्बरी बाइक पर घूम रहे संदिग्ध युवकों, ब्लैक फिल्म लगे चौपहिया वाहनों, मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक लेकर घूम रहे शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान मोटर व्हीकल अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर करीब 35 वाहन सीज किए गए। साथ ही एमवी एक्ट में 35 वाहनों के चालान किए गए। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी जा सके और शहर में हो रही छीनाझपटी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलें खुलने के दौरान स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय घूमने वाले आवारा किस्म के लड़कों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई कर जनता को अच्छा संदेश देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.