35 प्रशिक्षणार्थियों ने ली हस्तनिर्मित अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग

35 प्रशिक्षणार्थियों ने ली हस्तनिर्मित अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
  • बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक की ओर से प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे हस्तनिर्मित अगरबत्ती बनाओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। इन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर शिव गर्ग की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मूल्यांकन ईडीपी एसके वर्मा व योगेश कुमार की ओर से किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म व आवासीय सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम अध्यक्ष संस्था निदेशक बिधु शंकर ने हस्तनिर्मित अगरबत्ती बनाओ प्रशिक्षण को आजीविका का अच्छा माध्यम बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही बताया कि जल्द ही संस्थान की ओर से महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वुमेंस टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग सहित अन्य प्रशिक्षण आरम्भ किए जाएंगे। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवक-युवतियां पंजीयन करवा सकते हैं। इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा, सूरज, विकास आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.