जयपुर
राजस्थान में तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी। इसमें लेवल-1 में 16 हजार और लेवल-2 में 15 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया की पदों के क्लासिफिकेशन का काम अंतिम चरण में है। शिक्षा विभाग जनवरी में भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर देगा। ऐसे में नए साल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 33 जिलों में रिक्त पदों के हिसाब से 31 हजार पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। भर्ती टीएसपी (ट्राइबर सब प्लान) और नॉन टीएसपी एरिया के आधार पर निकाली जाएगी, जिसमें लेवल-वन और लेवल-टू के अलग-अलग पद होंगे। अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों से जिले की चॉइस और सब्जेक्ट पहले ही भराए जाएंगे।ताकि पद खाली नहीं रहे। इसके बाद मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षा निदेशालय की ओर से चॉइस के मुताबिक जिला अलॉट किया जाएगा।
इसके साथ ही जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को स्कूलों में पोस्टिंग मिलेगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को करीब एक महीने का समय दिया जाएगा। लेवल-वन के लिए सिर्फ डीएलएड योग्यताधारी ही पात्र होंगे, जबकि लेवल-टू के लिए बीएड योग्यताधारी आवेदन कर सकेंगे।