Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

30-31 जनवरी को होने वाली बैंकों की हड़ताल टली:हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बंद रहने वाले थे बैंक

नई दिल्ली. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने मुंबई में हुई सुलह बैठक में बनी सहमति के बाद 30-31 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है। इससे पहले कई बैंक यूनियंस ने 30-31 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की थी।

इस हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन यानी 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहने वाले थे। 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले थे। वहीं 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद हैं।

बैंक कर्मचारियों की हैं 5 मांगें
AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया था कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं। पहली बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन को अपडेट किया जाए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए।

31 जनवरी को होगी IBA के साथ बैठक
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार, भारतीय बैंक संघ (IBA) 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने के लिए सहमत हो गया। शुक्रवार को हुई सुलह बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन सामान्य मुद्दों पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी।