Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

30 मार्च को निकाली जाएगी रामनवमी शोभायात्रा:विनोद सारस्वत दूसरी बार कोषाध्यक्ष नियुक्त, समिति की बैठक में हुआ निर्णय

सूरतगढ़. सूरतगढ़ में इस वर्ष रामनवमी शोभायात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए रामनवमी शोभायात्रा समिति की रविवार शाम को भारत माता चौक के समीप पार्क में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति सदस्यों ने कोषाध्यक्ष के रूप में विनोद सारस्वत को लगातार दूसरी बार चुना। जिसके लिए सारस्वत ने सभी का आभार जताया। समिति के प्रेम प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी के महापर्व पर ही शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस बार शोभायात्रा पहले से और अधिक भव्य रूप से निकाले जाने पर विचार विमर्श किया गया।

वहीं समिति के अशोक आसेरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी शोभायात्रा बिश्नोई मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी। जिसमें हर वर्ग को साथ लेकर शोभायात्रा को भव्य रूप दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही अलग-अलग कमेटियां बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। रामनवमी शोभायात्रा समिति के इस कार्यक्रम से जो भी राशि बचेगी उससे इस बार भारत माता चौक पर भारत माता की मूर्ति लगाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

बैठक के दौरान पवन छाबड़ा, चंद्र सिंह, राजू डोडा, नवनीत मुंजाल, पार्षद हरीश दाधीच उर्फ़ छोटू पंडित, राजन वर्मा, पंकज सैनी, दीपक चौहान योगेश स्वामी, अरुण जैन, श्रीकांत सारस्वत, किशनलाल स्वामी, आलोक मिश्रा, सचिन तिवारी, ललित शर्मा, रविंद्र हिंदू, बलवीर सिंह राठौड़, मांगीलाल, मोनू वर्मा, संजय भाटी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।