नई दिल्ली
रियल एस्टेट सेक्टर की एक कंपनी ने लिस्टिंग के दिन जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी शांतिदूत इंफ्रा सर्विसेज लिमिटेड (Shantidoot Infra Services) है। शांतिदूत इंफ्रा सर्विसेज के शेयर BSE SME एक्सचेंज में करीब 30 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 105 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर 81 रुपये के इश्यू प्राइस पर लोगों को अलॉट हुए हैं। लिस्टिंग के कुछ समय बाद ही कंपनी के शेयर BSE SME एक्सचेंज में अपर सर्किट के साथ 110.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।
3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO का रिटेल कोटा
4.02 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 6 सितंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। कंपनी का आईपीओ 9 सितंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा। 4 दिन में कंपनी के आईपीओ को 2.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ का रिटेल पोर्शन 3.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, इस आईपीओ की ऑफिशियल रजिस्ट्रार थी। बिहार की इस कंपनी ने 81 रुपये प्रति शेयर पर पब्लिक इश्यू ऑफर किया था।
IPO के बाद 72.07% हुई प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग
यह इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग फ्रेश इश्यू और ऑफर फार सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है, क्योंकि कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 2.01 करोड़ रुपये और OFS रूट के जरिए 2.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी। अविजीत कुमार, कंपनी के प्रमोटर हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी में प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग 99.60 पर्सेंट से घटकर 72.07 पर्सेंट रह गई है। पिछले 3 फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के फाइनेंशियल्स मजबूत रहे हैं, क्योंकि कंपनी की टोटल एसेट FY20 में 66.08 लाख रुपये से बढ़कर FY22 में 3.52 करोड़ रुपये पहुंच गई है।