श्रीगंगानगर। शुक्रवार को 3 ई छोटी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की बदहाली के चलते लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इस समस्या से भाजपा नेता रजत स्वामी एडवोकेट ने यूआईटी सचिव और नगर परिषद आयुक्त को मामले से अवगत करवाया है।
स्वामी ने बताया कि नगर विकास न्यास (यूआईटी) और नगर परिषद की ओर से इस क्षेत्र में नियमित सफाई कार्यों की अनदेखी ने न केवल गलियों और नालियों में कचरे का ढेर लगा दिया है। भाजपा नेता ने इस मुद्दे पर कहा कि पिछले कई महीनों से 3 ई छोटी में सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आ रहे। गलियों में कचरा और नालियों में गंदगी का जमावड़ा आम बात हो गई है। बारिश के मौसम में जल निकासी की समस्या और गंभीर हो जाएगी, जिससे मच्छरों और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
स्वामी ने नगर परिषद और यूआईटी के बीच समन्वय की कमी को इस बदहाली का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि 3 ई छोटी को नगर परिषद के अधीन हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। नालों की नियमित डिसिल्टिंग न होने से जल निकासी की समस्या और बढ़ गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। गंदगी और जलभराव के कारण बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वामी ने यह भी कहा कि यह समस्या केवल 3 ई छोटी तक सीमित नहीं है। पूरे श्रीगंगानगर में सफाई व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। प्रशासन को इस दिशा में ठोस और त्वरित कदम उठाने होंगे। स्थानीय जनता अब प्रशासन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रही है। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्र में आंदोलन की स्थिति बन सकती है।
3 ई छोटी में सफाई की अनदेखी, लोगों में आक्रोश, प्रशासन पर उठे सवाल

Leave a Reply