Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

3 पर 1 शेयर का तोहफा दे रही IT कंपनी, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा

नई दिल्ली

आईटी सेक्टर की कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड बोनस शेयर बांटने वाली है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे जाएंगे। मतलब ये कि निवेशकों को हर 3 शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसकी रिकॉर्ड तिथि शनिवार, 10 सितंबर, 2022 तय की गई है। यह आईटी स्टॉक एक दिन पहले एक्स-बोनस कारोबार करना शुरू कर देगा।

बीते दिनों शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा था कि एक बार आवंटित किए गए बोनस शेयरों को सभी तरह से बराबरी का दर्जा दिया जाएगा। मौजूदा इक्विटी शेयरों के समान अधिकार होंगे और नए के बाद अनुशंसित और घोषित किसी भी लाभांश और अन्य कॉर्पोरेट कार्रवाई में पूर्ण रूप से भाग लेने का हकदार होगा। 

कंपनी के तिमाही नतीजे: आपको बता दें कि सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड एक आईटी कंपनी है। यह मोबिलिटी, क्लाउड, सोशल मीडिया, एंटरप्राइज सर्विस की सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी ने 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 107.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि मार्च तिमाही में 100.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के कुल आय में भी इजाफा हुआ है।