नई दिल्ली
टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक शेयर इस साल कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रहा है। इस शेयर में लगातार कई दिनों से गिरावट है। इस शेयर ने इस साल अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान (Stock performance) कराया है। यह शेयर टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) का है। टीटीएमएल का शेयर इस साल अब तक 53 पर्सेंट तक टूट चुका है। एक महीने में 16% तक गिर चुका है। वर्तमान में इसका शेयर प्राइस 103 रुपये है।
290 रुपये से टूटकर ₹103 पर आया शेयर
टीटीएमएल के शेयर (TTML share price) इस साल YTD में अब तक 290 रुपये से टूटकर ₹103 पर आ गया है। यानी यह शेयर करीबन 53 पर्सेंट नुकसान में है। 11 जनवरी को यह शेयर 290 रुपये पर था और वर्तमान में इसका प्राइस 103.75 रुपये है। इस हिसाब से देखें तो अगर कोई निवेशक इस साल जनवरी में इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम घटकर 35 हजार रुपये हो जाती। TTML शेयर की कीमत 11 जनवरी को अपने 52 वीक हाई 291.05 रुपये तक पहुंच गई थी। वहीं, इसका 52 वीक लो प्राइस 39 रुपये है। टीटीएमएल के शेयर ने 52 वीक का लो 04/10/2021 को टच किया था।