नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार में अलग-अलग सेक्टर के कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने सालभर में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (डीएसएल) का है। इस शुगर स्टॉक ने सालभर में तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। फीसदी के हिसाब से देखें तो इस स्टॉक ने 200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सालभर पहले जिन निवेशकों ने इस स्टॉक में बड़ा दांव लगाया होगा, वो अब मालामाल हो चुके हैं।
कितनी है शेयर की कीमत: पिछले एक साल में, शेयर की कीमत 27.5 रुपये से बढ़कर 95.35 रुपये हो गई। बीते 17 जनवरी को कंपनी का शेयर भाव अपने 52 सप्ताह के उच्तचम स्तर 99.50 रुपए पर था। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,760 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
रकम के हिसाब से समझें: सालभर में द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टॉक ने 247 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश की गई 5 लाख रुपये की रकम आज 17.36 लाख रुपये हो गई है। लंबी अवधि के निवेशकों ने इस स्टॉक में निवेश करके बड़ा लाभ कमाया है। यह पिछले दस साल में 2,100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
भविष्य क्या है: आम बजट पेश होने के बाद से ही शुगर स्टॉक्स फोकस में हैं। दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इथेनॉल या बायोडीजल के साथ मिश्रित किए बिना बेचे जाने वाले ईंधन पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाए जाने के बाद शुगर स्टॉक पर नजरें हैं। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा कि इससे ईंधन के इथेनॉल मिश्रण को बढ़ावा मिलेगा और शुगर कंपनियों के लिए सकारात्मक होगा। आपको बता दें कि इथेनॉल के लिए गन्ना और शुगर कंपनियों की बड़ी भूमिका होगी।