हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिला स्तरीय हड्डारोडी हटाने की मांग को लेकर गांव कोहला के ग्रामीणों का बेमियादी धरना गुरुवार को 255वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को मनीराम स्वामी, मुंशीराम मूंड, जसवन्त सिंह, दलीप गोदारा, गोपीराम मूंड, भागीरथ गोदारा, ओम ढाका, अमर भादू, जगदीश शर्मा, मनीराम, श्योदत्त नाथ, राधेश्याम सहारण सहित धरने पर बैठे अन्य ग्रामीणों ने नगर परिषद व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि 255 दिनों से आंदोलन जारी है। इस दौरान अलग-अलग तरीकों से विरोध-प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया। लेकिन परंतु जिला प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने अपनी इस जायज मांग को पूरा करवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान होगा।