Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

21 फिल्में कर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं दिव्या:एक दिन पहले घर की डील की और अगले दिन 5वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

फिल्म एक्ट्रेस दिव्या भारती की 49वीं बर्थ एनिवर्सरी है। दिव्या 19 साल की उम्र में 21 फिल्में कर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगी थीं लेकिन एक हादसे में 1993 में उनकी मौत हो गई।

आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर पढ़िए उनकी मौत और जिंदगी दोनों से जुड़े किस्से…
किस्सा शुरू करते हैं दिव्या भारती की जिंदगी के अंतिम दिन से। 5 अप्रैल 1993 को दिव्या हैदराबाद से मुंबई दोपहर बाद लोटी थीं और उसी दिन उन्होंने फ्लैट की डील को फाइनल किया था। इस डील से वो बेहद खुश थीं क्योंकि उस समय वो वर्सोवा के तुलसी अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रहती थीं जिसे उनके पति साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें दिलाया था।

घर की डील होने जाने की वजह से वो बेहद खुश थी इसलिए उन्होंने अगले दिन शूटिंग को टाल दिया। तभी शाम को अचानक उनके पास फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला का काॅल आया कि वो फिल्म आंदोलन के ड्रेस को फाइनल करने के लिए उनसे मिलना चाहती हैं। दिव्या और नीता बहुत अच्छी दोस्त थी और उन्होंने कई सारी फिल्मों में दिव्या की ड्रेस को डिजाइन किया था।

शाम को नीता अपने पति श्याम लुल्ला के साथ दिव्या के घर आईं। इसके बाद दिव्या, नीता और उनके पति श्याम ड्राइंग रूम में बैठकर ड्रेस को फाइनल करने लगे। वहीं किचन में नौकरानी अमृता जो दिव्या को बचपन से ही जानती थी, वो मेहमानों के लिए खाने का इंतजाम कर रही थी।

इधर ड्राइंग रूम में बैठे तीनों शराब पी रहे थे और देखते ही देखते रात के 11 बज गए। तभी दिव्या उठकर किचन में गईं और वहां पर 12 इंच की खिड़की पर बैठने की कोशिश करने लगी। तभी अचानक वो पांचवें मंजिल से गिर गईं। वो जैसे गिरी उनकी नौकरानी तेज-तेज चिल्लाने लगी, तभी ड्राइंग रूम में बैठे नीता और श्याम भी भागकर नीचे गए। इसके बाद दिव्या को पास के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने वक्त वो जिंदा थी लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गौर करने वाली बात ये भी कि उस खिड़की पर ग्रिल नहीं लगा था। उस खिड़की के नीचे पार्किंग लाॅन था, जहां पर रोज गाड़िया खड़ी रहती थी लेकिन उस दिन एक भी गाड़ी नहीं खड़ी थी।