Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

2020 में ब्राजील के जंगलों की आग में झुलसे 1.7 करोड़ से ज्यादा जानवर, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

क्लाइमेट चेंज पूरी दुनिया पर अपना कहर बरसा रहा है। इससे कोई भी जीव अछूता नहीं है। साईंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुई एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, केवल 2020 में ही ब्राजील के जंगलों में लगी आग ने 1.7 करोड़ से ज्यादा जानवरों की जान ले ली। इनमें पक्षियों से लेकर छोटे जंतुओं तक, सभी की मौत हुई।

39,030 वर्ग किलोमीटर में फैली थी आग

साल 2020 में ब्राजील के पैंटानल वेटलैंड में 39,030 वर्ग किलोमीटर में आग फैली थी, जिससे बहुत से जंगल इसकी चपेट में आए थे। वैज्ञानिकों ने इस क्षेत्र पर स्टडी की।

रिसर्च में पाया गया कि जंगलों में आग फैलने का प्रमुख कारण क्लाइमेट चेंज है। इसके अलावा, पेड़ों का कटना, आग का गलत इस्तेमाल, क्षेत्र का गलत मैनेजमेंट, अतिक्रमण और ग्रीनहाउस गैस का अधिक मात्रा में उत्सर्जन भी इसके महत्वपूर्ण कारण हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार, साल 2019 में इन्हीं जंगलों के 16,210 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आग लगी थी। हर साल बढ़ रही इन घटनाओं की वजह कम बारिश और बढ़ता तापमान भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *