- 68800 रुपए की ब्रिकी राशि भी बरामद, टाउन थाना पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.42 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) व 68800 रुपए की ब्रिकी राशि बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मादक पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल कार भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, मादक पदार्थांे, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों एवं सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में टाउन थाना की एसआई ज्योति के नेतृत्व में गठित टीम ने टाउन से सतीपुरा बाइपास रोड स्थित एमजी स्पाइसी होटल के पास कार नम्बर आरजे 45 सीवाई 3281 को रूकवाया में उसमें चार युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 20.42 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 68800 रुपए की बिक्री राशि बरामद हुई। मौके से कार सवार जसविन्द्र सिंह (33) पुत्र सम्पूर्ण सिंह जटसिख निवासी वार्ड 12, गांव लीलांवाली पीएस संगरिया, नवाब सिंह (35) पुत्र दलीप कुमार ओड निवासी नंद विहार कॉलोनी, जंक्शन, जतिन (20) पुत्र राधेश्याम वाल्मीकि निवासी वार्ड 17, ढिल्लों कॉलोनी, जंक्शन व विकास (25) पुत्र राजकुमार वाल्मीकि निवासी वार्ड 17, ढिल्लों कॉलोनी, जंक्शन को गिरफ्तार कर कार जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सदर थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई ज्योति, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, प्रहलाद, पवन कुमार व भीमसैन शामिल रहे।
20.42 ग्राम चिट्टा सहित चार तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

Leave a Reply