2.74 करोड़ की लागत से बनने वाले पक्के खाळों का किया शिलान्यास

2.74 करोड़ की लागत से बनने वाले पक्के खाळों का किया शिलान्यास

सीमा सन्देश # सादुलशहर। विधायक गुरवीर सिंह बराड ने मंगलवार को भाखडा सिंचाई प्रणाली की बीजीएस वितरिका के तीन मोघों पर 2 करोड 74 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सिंचाई पानी के पक्के खाळों का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया।
इनमें चक 2 बीजीएस में 1 करोड़ 4 लाख, चक 4 बीजीएस में 1 करोड 10 लाख, चक पांच बीजीएस में 60 लाख की लागत से पक्के खाळों का निर्माण होना है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पक्के खाळों के निर्माण के लिए जारी किए गए 150 करोड रूपए की राशि में से ही यह निर्माण शुरू करवाया गया है। इससे किसानों की फसलों को अधिक पानी लगेगा। छिज्जत नहीं होगी। फसलों को पानी लगाने में भी काफी सुविधा मिलेगी। विधायक ने सभी चकों के किसानों से आह्वान किया कि निर्माण कार्य पर कमेटी बनाकर निगरानी रखें। अच्छा और गुणवत्ता पूर्वक निर्माण करवाएं, ताकि लंबे समय तक पक्के खाळों का उपयोग हो सके। इस बीच ग्रामीणों द्व़ारा विधायक गुरवीर सिंह बराड एवं पूर्व डायरेक्टर बलदेव सिंह बराड का सम्मान किया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.