Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

2 हजार सिम कार्ड से बना Urfi Javed का नया ड्रेस, दिखाया टशन

मुंबई
उर्फी जावेद अपने कपड़ों से जितना प्रयोग करती हैं वह बिल्कुल भी आसान नहीं दिखता। कभी वह कांच से बनी ड्रेस पहन लेती हैं तो कभी उनकी ड्रेस जंजीर से बनी होती है। इस वजह से उन्हें कट्स भी लग जाते हैं। उर्फी ने अपने फैशन सेंस से हर बार सभी को हैरान किया है। अब उर्फी एक नए लुक में दिखीं जिसे देखकर उनके फैंस  चौंक गए। उन्होंने इस बार सिम कार्ड से बनी हुई ड्रेस पहनकर पोज दिए हैं। उर्फी ने तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
उर्फी ने शुक्रवार को अपना नया लुक दिखाया। तस्वीर में देख सकते हैं उन्होंने क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहना हुआ है। उनके पूरे ड्रेस पर सिम कार्ड चिपकाया गया है। उनकी इस ड्रेस के लिए 2 हजार सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। ड्रेस ब्लू और येलो कलर के कॉम्बिनेशन में बना है। इस ड्रेस के साथ उर्फी ने स्ट्रेट हेयर रखा और हाई हील्स कैरी किया। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।