Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

188% रिटर्न देने के बाद अब 340 तक जाएगा अडानी ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो, होगा मुनाफा

नई दिल्ली

अडानी ग्रुप के शेयर (Adani group stocks) में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आप अडानी पावर (Adani power) के स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। अडानी पावर के शेयरों ने इस साल शानदार रिटर्न देकर अपने शेयरधारकों को मालामाल किया है। अडानी पावर के शेयर पिछले चार महीने में 188% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। शुक्रवार को अडानी पावर के शेयर 4.98% की तेजी के साथ 291.75 रुपये पर बंद हुए हैं। 

सालभर में 188% का रिटर्न
अडानी पावर के शेयर इस साल 188% का रिटर्न (Stock return) दिया है। 3 मई 2022 को इस शेयर की कीमत महज 101.30 रुपये थी जो अब बढ़कर 291.75 रुपये पर आ गई है। इस दौरान अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 2.88 लाख रुपये हो जाती। पिछले एक महीने में यह शेयर 32.19% चढ़ा है। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह शेयर 8% तक चढ़ा है।