नई दिल्ली
क्या आप टाटा ग्रुप (Tata group) के शेयरों में दांव लगाना चाह रहे हैं तो आप टाटा स्टील के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील के शेयर (Tata steel share) पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील पर अपना तेजी का रुख बनाए रखा है। बता दें कि बुधवार को यह शेयर बीएसई पर 1165.40 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1166.30 रुपये पर खुला। हालांकि, इंट्रा डे पर शेयरों में गिरावट आई और यह 4 % तक गिरकर 1114.60 रुपये पर आ गया। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 1,36,219.22 करोड़ रुपये हो गया।
एक्सपर्ट ने कहा- 1700 रुपये पर जाएगा स्टॉक
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है और ‘बाय’ रेटिंग दी है। यानी अगर आप मौजूदा शेयर प्राइस से कम्पेयर करते हैं तो यह स्टॉक करीब 52.52 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन के कारण कंपनी का कर्ज घट रहा है और यह घटकर 51,049 करोड़ रुपये रह गया। मार्च’20 में नेट-डेट/ईबीआईटीडीए अब केवल 0.8x बनाम 6.1x है।