नई दिल्ली
2005 में इंग्लैंड के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तान टीम विवादों में घिरी थी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने पैर से पिच को बिगाड़ने की कोशिश की थी, जिसके चलते उन्हें बैन भी झेलना पड़ा था। अफरीदी को इस गलती के लिए एक टेस्ट और दो वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए सस्पेंड भी किया गया था। 17 साल बाद अफरीदी ने इस किस्से पर खुलकर बात की और कहा कि उन्होंने यह गलती की थी।
समा टीवी पर अफरीदी ने कहा, ‘मैं अपना पूरा दम लगा रहा था और कुछ हो नहीं रहा था। फिर अचानक एक गैस सिलंडर फटा और सभी लोगों का ध्यान उसमें चला गया। मैंने शोएब मलिक से कहा था कि मेरा दिल चाह रहा है कि मैं यहां एक पैच (गड्ढा) बना दूं, बॉल तो टर्न हो। मलिक ने मुझे जवाब में कहा था, कर दे कोई नहीं देख रहा है।’
अफरीदी ने आगे कहा, ‘तो मैंने ऐसा कर दिया और उसके बाद जो कुछ हुआ वह पुरानी बात है। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैंने गलत किया था।’ अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 2010 में अफरीदी बॉल टैम्परिंग के चलते दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भी बैन हो चुके हैं।