- एक साल पहले ही हुआ था निर्माण, आक्रोशित ग्रामीणों का पीडब्ल्यूडी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव हिरणावाली में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 16 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सीसी सड़क के टूटने का खतरा बना हुआ है। करीब एक साल पहले ही निर्मित सीसी सड़क के दोनों तरफ नीचे से हर बारिश में धीरे-धीरे मिट्टी निकल रही है। इससे यह सड़क कब गिरकर बिखर जाए पता नहीं। सड़क के किनारों से मिट्टी धंसने व गहरे गड्ढे बनने के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। रात्रि को वाहन चालकों को गड्ढों का पता नहीं चलता और सड़क से नीचे उतरते ही वे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई न होने से आक्रोशित गांव हिरणावाली के ग्रामीणों ने सोमवार को मौके पर एकत्रित होकर पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीण राजेश धतरवाल ने बताया कि गांव हिरणावाली में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करीब एक साल पहले सड़क का निर्माण करवाया गया था। इस पर करीब 16 करोड़ रुपए की लागत आई। लेकिन सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ और निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इस कारण गत दिनों हुई बारिश के बाद सड़क दोनों साइडों से जगह-जगह से धंस गई और पूरी सड़क थोथी व खण्डहर हो चुकी है। हर बार बारिश के बाद यह स्थिति पैदा हो रही है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं जागे। इस सड़क का कोई धणी-धोरी नहीं। न ही गांव के जनप्रतिनिधि इस तरफ कोई ध्यान दे रहे हैं। इस कारण इस सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। रविवार रात्रि को भी सड़क हादसा हुआ। एक बाइक सड़क के किनारे गड्ढो में गिरने से एक युवक चोट लगने से घायल हो गया। उसका हाथ टूट गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह सांकेतिक प्रदर्शन था। यदि जल्द सुनवाई न हुई तो सड़क जाम करने जैसा आंदोलनात्मक कदम उठाने को ग्रामीण मजबूर होंगे। उन्होंने सड़क निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की।
16 करोड़ की लागत से बनी सीसी सड़क के नीचे से निकली मिट्टी, हो रहे हादसे

Leave a Reply