150 ने करवाया पंजीयन, 30 व्यक्ति आंखों के आपरेशन के लिए योग्य

150 ने करवाया पंजीयन, 30 व्यक्ति आंखों के आपरेशन के लिए योग्य

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
सूरतगढ़ रोड स्थित श्री खुशाल दास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल और एक ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन तथा ओएनजीसी के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में एमएस आइज स्पेशलिस्ट डॉ. निधि डॉमेवाले, बीएमएस डॉ. कल्पना सहारण, एमबीबीएस डॉ. दुष्यंत सहारण ने मरीजों की आंखों की पूर्ण जांच की। विशेष रूप से मोतियाबिंद (सफेद मोतिया) से पीड़ित मरीजों के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी रहा, क्योंकि शिविर के माध्यम से मोतियाबिंद के आॅपरेशन भी पूर्णत: नि:शुल्क किए जाएंगे। शिविर में कुल 150 लोगों ने पंजीयन करवाया गया। इनमें से 30 व्यक्ति आंखों के आॅपरेशन के लिए योग्य पाए गए। इनका नि:शुल्क आॅपरेशन किया जाएगा। जांच के दौरान चिह्नित किए गए जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयों की सुविधा भी प्रदान की गई। इस मौके पर श्री गुरु गोबिद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उन लोगों को राहत देगा जो आर्थिक कारणों से इलाज नहीं करवा पाते। यह शिविर उन लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा जो आर्थिक तंगी के चलते आखों का आॅपरेशन करवाने में सक्षम नहीं हैं। कुलपति प्रो. डॉ. रमावतार मीणा ने कहा कि विश्वविद्यालय क्षेत्रवासियों के लिए आगामी दिनों में एक बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगा। इससे पूर्व समय-समय पर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिविर आयोजित कर जरूरतमंद परिवारों व आमजन को नाममात्र शुल्क पर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल गिरीश चावला ने कहा कि यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का उदाहरण है, बल्कि समाजसेवा की एक प्रेरणादायी पहल भी है। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित, पैरामेडिकल प्रिंसिपल जीआर शर्मा, वीरेंद्र कुमार, अनमोल कुमार, पंकज कुमार, आर्ची भटेजा, विक्रम शर्मा, मोहित वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.