बीकानेर
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते युवाओं को कोरोना की डोज लगाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने गाइड लाइन जारी कर दी है। शनिवार से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, वहीं तीन जनवरी से वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाएगी। पहले दिन स्कूल्स में वैक्सीन लगाई जाएगी।
वर्ष 2007 से पूर्व जन्म लेने वाले सभी बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए कोविन वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं पर रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट के आधार पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने दैनिक भास्कर को बताया कि तीन से पांच जनवरी के बीच बीकानेर के सभी स्कूल्स में हेल्थ वर्कर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाएंगे। 13 से 18 साल के सभी बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अगर कोई स्टूडेंट उस दिन एब्सेंट रहता है तो बाद में पहुंचकर वैक्सीन लगाई जाएगी।