Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

15 महीने के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई

  • मार्च में घटकर 5.66% पर आई, खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट से घटी महंगाई
    नई दिल्ली.
    मार्च महीने में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.66% पर आ गई है। फरवरी में महंगाई दर 6.44% रही थी, जो रिजर्व बैंक के टॉलरेंस लेवल (2-6%) से ज्यादा थी। वहीं जनवरी महीने में महंगाई 6.52% रही थी। खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट से महंगाई घटी है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के बास्केट में लगभग आधी हिस्सेदारी खाद्य पदार्थों की होती है।
    रिटेल महंगाई का ये 15-महीने का निचला स्तर है। नवंबर 2021 में महंगाई 4.91% और दिसंबर 2021 में 5.66% रही थी। वहीं खाद्य महंगाई दर की बात करें तो ये मार्च 23 में घटकर 4.79% पर आ गई है। फरवरी में ये 5.95% थी। बिजली और ईंधन की महंगाई भी घटी है। बिजली और ईंधन की महंगाई 9.90% से घटकर 8.91% पर आ गई है।
    एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं। इससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी सीपीआई करता है। हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, सीपीआई उसी को मापता है।
    कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मैन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 300 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।